Jalandhar, January 31, 2020
श्रीनगर (प्रतिवचन ब्यूरो)
जम्मू श्रीनगर (Jammu and Kashmir) हाइवे के एक टोल प्लाजा (Toll plaza) के पास शुक्रवार सुबह आतंकवादियों (terrorists) ने फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग निकले.
पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा पर एक श्रीनगर की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका. ट्रक में बैठे आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि सुरक्षाबलों (security forces) की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. एनकाउंटर अभी भी जारी है.
मारे गए आतंकी के पास से एक-47 और ग्रेनेड बरामद हुआ है. सुरक्षा बलों ने अभी भी चार-पांच आतंकवादियों को घेरा हुआ है. जम्मू श्रीनगर हाइवे पर यातायात को बंद कर दिया गया है. नगरोटा में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
जम्मू कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, यह आतंकी एक नए घुसपैठिए ग्रुप का हिस्सा थे और श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. ऐसा संदेह है कि इन आतंकियों ने कथुआ और हीरानगर बॉर्डर से घुसपैठ की थी. जांज जारी है.
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने 28 जनवरी को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांदीपोर जिले के हाजिन निवासी सज्जाद अहमद डार उर्फ अदनान को बारामुला स्थित पट्टन के अंदेरगम गांव से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार हुए 19 वर्ष के आतंकवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में कुलगाम के रेडविनी के रहने वाले आतंकवादी शाहिद खार को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था.
2024. All Rights Reserved