Jalandhar, April 04, 2023
इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 अवैध हथियार बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के पास से बरामद 20 देशी पिस्टल सप्लायर के हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इंदौर में अवैध हथियार की डिलीवरी करने आया है।सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 20 अवैध हथियार, 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए।आरोपियों के कब्जे से 07 मैगजीन, 01 दुपहिया वाहन बरामद किया गया।पुलिस ने कुल मिलाकर आरोपियों के पास से 9 लाख 50 हजार रुपये का माल बरामद किया है।
जबकि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम नानक सिंह बताया कि, जो खरगोन का रहने वाला है। इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नानक सिंह सिकलीगर है और खरगोन जिले में देसी पिस्टल बनाता है और वहीं से इन पिस्टल की डिलीवरी भी करता है। आरोपी राज्य सहित कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी कर चुका है। फिलहाल इंदौर पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने किन-किन राज्यों में हथियारों की तस्करी की है।
2025. All Rights Reserved