Jalandhar, April 26, 2023
केदारनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. ऐसे में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इसके साथ ही खराब मौसम की चेतावनी के चलते फिलहाल रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है. साथ ही पंजीयन कराकर दर्शन के लिए पहुंच रहे यात्रियों को बीच रास्ते में ही रोक कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।दरअसल, मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान जारी किया है. केदारघाटी में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक केदारनाथ में मौसम से राहत के आसार नहीं हैं. टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि केदारनाथ में बर्फबारी और खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनजर यात्रियों को भद्रकाली और व्यासी में रोक दिया गया है और फिलहाल ऋषिकेश में रहने को कहा गया है.
2024. All Rights Reserved