Jalandhar, April 14, 2023
हिमाचल प्रदेश में हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को चंबा पुलिस ने पठानकोट-चंबा हाईवे पर बनीखेत टोल नाके पर पकड़ा। पुलिस ने दोनों के पास से 22.20 ग्राम पोस्ता दाना बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एएसपी एंडी नारकोटिक्स कांगड़ा कुलभूषण वर्मा ने की।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि पठानकोट की ओर से आ रही एक कार में दो व्यक्ति सफेद झंडा लेकर चंबा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही एएसआई करतार सिंह, एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल व संजय कुमार ने पठानकोट-चंबा हाईवे पर बनकेट टोल पर जाम लगा दिया।टोयोटा कार सवार युवक हरियाणा-पानीपत के पठानकोट के रहने वाले थे । चौकी पर मौजूद टीम ने जब कार को रोका तो कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो उसमें कुचल पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नशीला पदार्थ बरामद करने के बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर और भी अहम जानकारियां हासिल करने में जुटी है।
2024. All Rights Reserved