Jalandhar, March 08, 2023
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धरमपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार इनोवा ने 9 मजदूरों को कुचल दिया, जिनमें से 5 की मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चालक के पास चौपहिया वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं था। उसके पास केवल दोपहिया वाहन चलाने का लाइसेंस है। मौके पर इनोवा गाड़ी के कागजात भी नहीं मिले। ऐसे में पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
धरमपुर के पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में 5 घरों की लाइट चली गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ । इनोवा कार की रफ्तार तेज थी।
यही कारण है कि चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और टक्कर इतनी भीषण थी कि बैरियर के बाहर 2 मजदूरों की लाशें मिलीं।साथ ही मोटा क्रैश बैरियर पूरी तरह से मुड़ा हुआ था। पुलिस को अब तक सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं।
2024. All Rights Reserved