jalandhar, February 20, 2021 10:42 pm
देशभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. खासकर महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान हो गया है. IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और इशान किशन को इसका इनाम मिला है. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें…
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देश के 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र औऱ जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों बढ़ते हुए देखे गए. बताया जा रहा है शुक्रवार को सामने आए 13 हजार 632 नए कुल मामलों में से 75 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल में से सामने आए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान हो गया है. IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और इशान किशन (Ishan Kishan) को इसका इनाम मिला है. टीम इंडिया में इन तीन नए चेहरों को पहली बार जगह मिली है. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उनकी छुट्टी हो गई है. इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी चोट के बाद वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बाद मार्च के महीने में टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. अहमदाबाद में आखिरी दो टेस्ट मैचों के बाद इसी मैदान पर 5 मैचों की ये सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी. भारत में ही इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल 20 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो को स्कैन करके लोगों की तस्वीरें ली हैं. इससे पहले, पुलिस ने लाल किले की हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान (लोगों की) की प्रक्रिया शुरू हो गई है.’’ वहीं, बीते दिन दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हिंसा खुफिया विफलता के कारण नहीं हुई. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित मार्गों का इस्तेमाल नहीं करके उनका विश्वास तोड़ा है.
पूर्व सांसद और बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने थाना वसंत कुंज में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये एफआईआर महिला बीजेपी नेता शाजिया इल्मी के बयान पर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. इस घटना को लेकर फिलहाल आरोपी नेता अकबर अमहद डंपी की तरफ से अभी तक कोई अधिकृत बयान मीडिया के सामने नहीं आया है. इस मामले के दर्ज होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गरम है.
पिछले कुछ दिनों से प्याज का भाव (Onion Price) फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. एएनआई द्वारा दी गई खबर के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) की थोक मंडी लासलगांव में प्याज (Onion) 4500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. नासिक जिले के लासलगांव से देश भर में प्याज भेजा जाता है.
2024. All Rights Reserved