Jalandhar, March 09, 2023
मामला हमीरपुर से सटे धनेड़ इलाके का है। एक व्यक्ति अपने मोबाइल पर अज्ञात कॉल का शिकार हो गया। संदीप ने यह पैसा लंबे समय से बचत खाते में रखा था। फोन लगते ही पैसे गायब होने लगे ।
उस व्यक्ति ने कहा कि वह उसे जालसाजी में फंसाने के लिए जो भी जानकारी मांगता था , बता देता था। फोन करने वाले ने अपना परिचय कस्टमर केयर कर्मचारी के रूप में दिया। एक खाते से 1.47 लाख रुपये और दूसरे बैंक खाते से 73 हजार रुपये की निकासी की गयी है। एसएचओ संजीव गौतम का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित बैंक से बैंक खाते की जानकारी मांगी गई है।
2024. All Rights Reserved