Jalandhar, March 17, 2023
छत्तीसगढ़ में पहली बार थर्ड जेंडर को पेंशन दी जाएगी। अभी तक समाज कल्याण विभाग इस प्रकार की पेंशन सिर्फ वृद्ध, विकलांग, बेसहारा और विधवाओं को ही देता था, लेकिन राज्य सरकार ने अब थर्ड जेंडर के लोगों को भी पेंशन देने का फैसला किया है।
ऐसे लोगों को विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभाग ने अब तक 3058 थर्ड जेंडर की पहचान की है। इनमें से 1229 को पहचान पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा 1829 को प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य प्रगति पर है।
एक मार्च से अब तक 600 से ज्यादा थर्ड जेंडर ने भी पेंशन के लिए आवेदन जमा किया है। विभाग द्वारा इन आवेदनों की जांच के बाद 350 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। यह राशि उनके निर्दिष्ट खातों में ऑनलाइन जमा की जाएगी।
थर्ड जेंडर के लोगों को भी आवेदन करने से छूट दी गई है। उन्हें किसी भी विभाग या अधिकारी से यह प्रमाणित नहीं कराना होगा कि वे तृतीय लिंग श्रेणी के हैं। उन्हें केवल घोषणा पत्र देना होगा। इसलिए उनकी तस्वीर लगाना जरूरी कर दिया गया है।
विभाग ने इस योजना का प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। यही वजह है कि दो सप्ताह के भीतर सैकड़ों आवेदन जमा किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा आवेदन रायपुर जिले से ही आए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल के बजट में थर्ड जेंडर के लिए भी राशि का प्रावधान किया है।
2024. All Rights Reserved