jalandhar, February 26, 2021 8:01 pm
कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को अब तीन महीने हो चुके हैं और अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने अपना डेरा डाला हुआ है. वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन को तेज करने और देशभर में इन कानूनों के खिलाफ लोगों को जानकारी देने के लिए एक साइकिल मार्च निकाला जाएगा. इस साइकिल मार्च से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 8308 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा, इसका उद्देश्य लोगों को कृषि कानून के बारे में जानकारी देना है. 12 मार्च को इस साइकिल यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
ये यात्रा 20 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और जो लोग साइकिल नहीं चला सकते, वो दूसरे वाहनों से इसमें शामिल हो सकेंगे. साइकिल यात्रा में शामिल हो रहे किसानों के अनुसार अब तक करीब तीनों बॉर्डर से 50 से अधिक लोगों ने इस यात्रा में दिलचस्पी दिखाई है. वहीं साइकिल यात्रा में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो रहे हैं.
#kisan #kisanektajindabad #farmerprotest #nofarmernofood #prativachan #dainikujala #latestnewsinhindi #latestfarmernews #kisanmorcha
2025. All Rights Reserved