Jalandhar, March 26, 2023
भूकंप के झटके राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। चांगलोंग में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 30 मिनट के बाद बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोनों जगहों पर किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किमी पश्चिम में था।
2025. All Rights Reserved