Jalandhar, March 22, 2023
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से ड्रोन के जरिए भारत में नशीला पदार्थ भेजता रहता है। जिसे बीएसएफ का जवान हमेशा नाकाम करता है। मंगलवार की रात भी भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा से सटे प्रखंड डेरा बाबा नानक से जुड़े कई गांवों के लोगों ने आसमान में ड्रोन की आवाज सुनी। इसकी सूचना मिलने पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बुधवार को सीमावर्ती इलाके के गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे डेरा बाबा नानक प्रखंड अंतर्गत डेरा पठाना, शिकार मछिया, नवां नगर रनसिका, छल्ला, भुल्लर, देह ग्वार आदि दर्जनों गांवों में लोगों ने आसमान में ड्रोन की आवाज सुनी। बुधवार को डेरा बाबा नानक कोटली सूरत मल्ली थाने के अलावा बीएसएफ 113, 89 व 73 बटालियन के जवान अपने क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया है कि आकाश में आवाज सुनाई दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई वस्तु दिखाई नहीं दी।बताया जा रहा है कि कई लोगों को आसमान में किसी चीज के हिलने की तेज आवाज भी सुनाई दी। इसके बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
2025. All Rights Reserved