Jalandhar, April 16, 2023
अमृतसर सेक्टर में लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी ड्रोन की तरफ से हेरोइन फेंकने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की ओर से शनिवार की रात घुसा ड्रोन बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौट गया। बल के जवानों ने सीमांत गांव धनोए कलां के बाहरवार खेतों में ड्रोन के उड़ने की आवाज सुनी तो जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आज तड़के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दिया। जवानों को धनोए कलां के बाहर गेहूं के खेतों में गिरा एक बड़ा बैग मिला। जिसके अंदर पीले रंग की टेप और खाकी कागज में लिपटे हेरोइन के पैकेट भी मिले, जो तीन किलो पाई गई।
2024. All Rights Reserved