jalandhar, February 04, 2021 6:28 pm
नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है और घरेलू गैस (LPG Cylinders) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं और दाम 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर के दाम छह रुपये घटाए गए हैं.. इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.
घरेलू गैस (LPG Cylinders) की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है. ये नई दरें आज यानी 4 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं. बता दें कि दिसंबर में IOC ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे. कंपनी ने 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे.
शहर | कीमत (रुपये) |
---|---|
दिल्ली | 719.00 |
मुंबई | 719.00 |
कोलकाता | 745.50 |
चेन्नई | 735.00 |
2024. All Rights Reserved