Jalandhar, March 24, 2023
जिला शिक्षा अधिकारी जुगराज सिंह ने 15 मार्च को पत्र जारी कर निजी स्कूल परिसरों में किताबें बेचने वाले संचालकों को चेतावनी दी थी। इसके बावजूद तीनों बोर्ड से जुड़े पीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई कैंपस के अंदर बेधड़क किताबें बेच रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार किताबों के रेट पिछले साल से 40 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं।
अभिभावकों से किताबों पर प्रिंट रेट ही वसूला जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अभिभावकों पर स्कूलों से किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। डीईओ ने पत्र में अभिभावकों पर दबाव बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन इस चेतावनी का कोई असर होता नहीं दिख रहा था।
दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मनमानी को रोकने के लिए स्कूलों की फिजिकल चेकिंग नहीं कर रहे हैं। आदेश जारी कर ही खानापूर्ति की गई है। विभाग शिकायत का इंतजार कर रहा है जबकि अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर शिकायत नहीं कर रहे हैं।
2024. All Rights Reserved