Jalandhar, January 31, 2020
फर्रुखाबाद (प्रतिवचन ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के मोहम्मदाबाद इलाके में करथिया गांव में 23 बच्चों को बंधक बना लेने वाले शख्स को पुलिस (Police) ने मार गिराया है और सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है.
बच्चों को बंधक बनाने वाला आरोपी का नाम सुभाष बाथम है, जिस पर 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप था. हत्या के मामले में वह फिलहाल जमानत पर बाहर आया था.दरअसल इस व्यक्ति ने जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों को अपने घर पर बुलाया था और थोड़ी देर बाद सभी को एक साथ एक कमरे में बंद कर दिया.
आरोपी ने बच्चों को तमंचा दिखाकर डराया और धमकी दी कि अगर कुछ बोलोगे या भागने की कोशिश करोगे तो जान से मार देंगे. इस काम में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया.
पुलिस ने जब आरोपी से बात करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, बच्चा को बंधन बनाने वाले शख्स को एक ऑपरेशन में मार गिराया गया है. सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को प्रशंसा का प्रमाणपत्र (certificate of appreciation) दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि करीब 8 घंटे तक ऑपरेशन चला. हमने आरोपी से बात करने की कोशिश की लेकिन हमें जानकारी मिली कि उसके पास हथियार भी हैं और विस्फोटक भी है. वह धमाके की धमकी दे रहा था.
2024. All Rights Reserved