August 02, 2021 1:39 pm
करोना वायरस की तीसरी लहर से एक बार फिर से भारत में खतरा बढ़ गया है । पिछले समय में जहां इसकी रफ्तार में थोड़ी गिरावट आई थी, वही एक बार फिर से अब इसकी तीसरी लहर ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है । एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस की तीसरी लहर इस महीने से यानी कि अगस्त से शुरू हो चुकी है । अनुमान लगाया जा रहा है की तीसरी लहर अक्टूबर के महीने में शिखर तक पहुंच सकती है।
हालांकि यह शुरू से कहा गया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसके बावजूद भी कई लोग इसके नियमों का उल्लंघन करते आए हैं। टीकाकरण के बाद भी इसके होने का खतरा हो सकता है ।अब तक देश में काफी लोग टीकाकरण करवा चुके हैं पर फिर भी इसका खतरा अभी टला नहीं है लोगों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि देश में इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जाए।
facebook link
https://www.facebook.com/dainikujala1/
youtube link
2025. All Rights Reserved