Jalandhar, January 31, 2020
नई दिल्ली (प्रतिवचन ब्यूरो)
कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात दिल्ली एयरपोर्ट में लगभग 5 यात्रियों को कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने पर राम मनोहर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार एहतियातन निगरानी में रखे गए यात्रियों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है.
केरल में मिल चुका है कोरोना वायरस का पहला मामला
उधर गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केरल निवासी एक स्टूडेंट को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. केरल के त्रिशुर में रहने वाली छात्रा चीन के वुहान शहर में पढ़ाई करके लौटी थी. केंद्र सरकार ने इस खबर के बाद सभी राज्यों को एहतियातन निगरानी रखने की सलाह दी है.
भारत सरकार ने इस वायरस के खतरे से निपटने के लिए पहले से ही अलर्ट के तौर पर तैयारी कर रखी है. जो भी संभावित मामले सामने आ रहे हैं, उनके सैंपल पुणे के लैब से टेस्ट कराए जा रहे हैं. बुधवार को पुणे की लैब ने 27 भारतीयों के सेंपल टेस्ट किये थे. सब के सब नेगिटिव आए थे. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सभी राज्यों के साथ तालमेल रखकर हालात से निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है. 21 एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों को पहले से ही थर्मल स्केनिंग से गुजारा जा रहा है. इसके साथ ही सभी 21 एयरपोर्ट पर मेडिकल-पैरामेडिकल की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर चुका है.
2025. All Rights Reserved