Jalandhar, April 19, 2023
Coronavirus : दूसरी-तीसरी लहर में कहर बरपाने के बाद देश भर में एक बार फिर से कोविड सिर उठा रहा है। कई महीनों के बाद एक बार फिर देश में कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देशभर में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन मामलों के बढ़ने की रफ्तार काफी तेज है। दिल्ली में एक दिन में 738 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5714 हो गई है।
2024. All Rights Reserved