Jalandhar, March 23, 2023
यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास के टिकट का किराया घटा दिया है।अब यात्री कम पैसे खर्च कर एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास का लुत्फ उठा सकेंगे। अब एक यात्री को एसी-3 टियर की तुलना में इकोनॉमी क्लास में 60-70 रुपये कम चुकाने होंगे।
रेलवे ने यह आदेश जारी किया है कि जिन यात्रियों ने आज से आगे की तारीख के लिए पहले से ही ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक करा लिया है, उन्हें नई दरों के अनुसार रिफंड किया जाएगा। हालांकि, जिन यात्रियों ने काउंटर के जरिए ऑफलाइन टिकट बुक कराया है, उन्हें रिफंड पाने के लिए टिकट के साथ फिर से बुकिंग काउंटर पर जाना होगा।
आपको बता दें कि जब रेलवे ने एसी-3 इकोनॉमी कोच की शुरुआत की थी तब यात्रियों को चादर और कंबल नहीं दिया जाता था, लेकिन इस क्लास को एसी 3-टियर के साथ मर्ज करने के बाद किराया बराबर कर दिया गया था।इस वजह से एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच में भी चादरें और कंबल मुहैया कराए गए। अब रेलवे ने पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी है, लेकिन चादर व कंबल देने की व्यवस्था वापस नहीं ली गई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सामान्य थर्ड एसी कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच में 80 सीटें होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एसी इकोनॉमी कोच में सीट की चौड़ाई सामान्य थर्ड एसी कोच की तुलना में थोड़ी कम होती है। आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने अपनी स्थापना के पहले साल एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास से 231 करोड़ रुपये कमाए। अप्रैल-अगस्त 2022 के बीच इन कोचों में 15 लाख लोगों ने सफर किया, जिससे रेलवे को 177 करोड़ रुपए की कमाई हुई।
2024. All Rights Reserved