Jalandhar, April 12, 2023
पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पर जांच में लगा हुआ है।
पटना एयरपोर्ट पर मौजूद लोग शुरुआत में इसे मॉक ड्रिल मान रहे थे। हालांकि, एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा है कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर, एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट बताया। टीम ने पूरे इलाके का मौका मुआयना किया।
बम निरोधक दस्ते को वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ऐसे में उड़ानें भी यहां अपने निर्धारित समय पर आ-जा रही हैं।
2024. All Rights Reserved