BAGULURU, February 21, 2020
बेंगलुरू
एआईएमआईएम (AIMIM) द्वारा गुरूवार को नागरिकाता कानून के विरोध में आयोजित रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली लड़की पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. लड़की की जमानत याचिका खारिज करते हुए मजिस्ट्रेट ने उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं अमूल्या के पिता वाजिब ने अपनी बेटी के बयानों की समीक्षा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की 'अमूल्या लियोना' का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है. ये फेसबुक पोस्ट अमूल्या ने 16 फरवरी को शेयर किया था. इसमें वो सभी देशों को जिंदाबाद लिखते हुए कहती है कि राष्ट्र का असली अर्थ है, 'उसके लोग' होते हैं. सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं मिले और सभी अपने मौलिक अधिकारों का लाभ उठाने में सक्षम हो. जिंदाबाद का हकदार वही है जो जनता की सेवा करे.
अमूल्या आगे लिखती हैं कि मैं किसी दूसरे राष्ट्र को जिंदाबाद कहने से उस राष्ट्र का हिस्सा नहीं हो जाती. कानून के अनुसार, मैं एक भारतीय नागरिक ही हूं. मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने राष्ट्र का सम्मान करूं और देश के लोगों के लिए काम करूं. उनहोंने कहा कि मुझे जो कहना है कहूंगी. देखते हैं कि ये आरएसएस चड्ढीस क्या करते है.
आपकों बता दें कि कल रैली में मंच पर अचानक पहुंची अमूल्या ने कहा, 'हिंदुस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के बीच फर्क...' लेकिन इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी करती वहां मौजूद आयोजकों ने उससे माइक छीन लिया. अमूल्या ने बिना माइक के कुछ बातें कहीं लेकिन साफ तौर पर सुनाई नहीं दीं. महिला पुलिसकर्मी उसे खींचकर नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गई. फिलहाल अमूल्या पुलिस हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के कहा कि पूछताछ पूरी होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
वहीं अमूल्या के पिता वाजिब ने अपनी बेटी के बयानों की समीक्षा करते हुए कहा कि अमूल्या को समझाने की उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी. वे ऐसे बयानों का सर्मथन नहीं करते, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
2024. All Rights Reserved