Jalandhar, March 22, 2023
उत्तर भारत मे 21 मार्च मंगलवार को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बीच ही, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म लोअर सीजेरियन सेक्शन के जरिए हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएच (सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल) बिजबेहरा अनंतनाग में एक इमरजेंसी एलएससीएस (लोअर-सेगमेंट सीजेरियन सेक्शन) चल रहा था, उसी दौरान तेज झटके महसूस किए गए।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि एलएससीएस करने वाले एसडीएच बिजबेहरा के स्टाफ को धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भगवान का शुक्र है कि सब ठीक हो गया है। ट्वीट में एक वीडियो भी शामिल था जिसमें भूकंप के दौरान काम कर रहे कर्मचारियों और चारों ओर घूमते हुए सब कुछ दिखाया गया था। इसके बीच ही एक बार लाइट भी चली गई। उस समय भगवान को याद करते हुए डॉक्टरों ने अपना काम जारी रखा।
2024. All Rights Reserved