Jalandhar, April 26, 2023
पंजाब के बठिंडा शहर के बस स्टैंड पर खड़ी पीआरटीसी की बस में एक लावारिस बैग मिला। इस बैग से 8 हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई हैं। बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने गोलियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही बस कंडक्टर की तहरीर पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।तमकोट निवासी रंजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह पीआरटीसी की बस क्रमांक पीबी 03ए-पी 6301 में कंडक्टर है। हाल ही में जब वे रूट तय कर बस लेकर बठिंडा बस स्टैंड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बस के अंदर एक लावारिस बैग पड़ा है, जबकि सभी यात्री जा चुके थे. लावारिस बैग देखकर वे काफी घबरा गए।
2024. All Rights Reserved