Jalandhar, April 11, 2023
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।हर दिन 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ही देश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है। पिछले हफ्ते यानी रविवार तक देश में 36 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना के मामलों में 79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो करीब सात महीने में सबसे ज्यादा है। चूंकि वायरस अब उन राज्यों में भी फैलना शुरू हो गया है जहां पिछले सप्ताह तक मामले उम्मीद से कम थे। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम है लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ रही है।
3अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच भारत में कोरोना वायरस से 68 मौतें हुई हैं।जबकि इससे पहले हफ्ते में 41 मौतें हुई थीं। केरल में भी सबसे अधिक नए मामले 11,296 दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 2.4 गुना अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 4,587, दिल्ली में 3,896, हरियाणा में 2,140 और गुजरात में 2,039 मामले दर्ज किए गए है। छत्तीसगढ़ में 113 से 462, उड़ीसा में 193 से 597 और जम्मू-कश्मीर में 129 से 413 भी शामिल हैं।
2024. All Rights Reserved