Jalandhar, April 24, 2023
देश में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है। लगातार मामलों में उछाल आ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस मनोज मिश्रा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
इन 5 जजों में समलैंगिक विवाह की सुनवाई कर रहे एक जज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मामले की सुनवाई टाल दी गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी थी। मंत्रालय ने जिन राज्यों को पत्र लिखा है, उनमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं।
2024. All Rights Reserved