jalandhar, January 25, 2021 7:02 pm
मेष राशि – दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. संभव है कि आपके वरिष्ठ आपकी बातों को ठीक से न समझ सकें. लेकिन धैर्य बनाए रखें, जल्दी ही वे आपकी बातों को समझ सकेंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं. लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ.
Mesh 26 January 2021 Love Rashifal,यदि आप अपने स्वभाव को शुद्ध कर लें, विचारों को अच्छा करे तो आपकी प्रेम की स्थिति और सूंदर हो सकती है चेष्टा करें. ईश्वर को याद किया करें, कभी मंदिर जाएँ. प्रेम में समय अच्छा चल रहा मन में सूंदर विचार आएंगे. कहीं घूमने का मन हो सकता है आनंद का समय है.
वृषभ राशि / वृष राशि –आज का दिन शानदार रहने वाला है. किसी महत्वपूर्ण काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, ये यात्रा व्यर्थ की भाग-दौड़ रहेगी. बिजनेस को लेकर मन में नई योजनाएं आएंगी. छात्र करियर चुनाव से पहले अच्छे से सोच-विचार लें, अपने किसी सीनियर से सलाह भी ले सकते हैं. लवमेट के साथ दिन अच्छा बीतेगा, साथ मिलकर फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं. किसी पुरानी प्रॉपर्टी से आपको धन लाभ होगा. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ायें, मनोकामना पूरी होगी.
Vrishabha 26 January 2021 Love Rashifal,सबकुछ आप पर निर्भर है यदि समझदारी से चलेंगे, साथी का सम्मान करेंगे तो प्रेम की आयू लंबी है. गरीब बच्चों को दान दें मन की अशांति दूर होगी. यदि प्रेम मं लिप्त हैं तो विवाह के प्रस्ताव की चर्चा संभव है . मन की स्थिति अच्छी रहेगी. हालाँकि प्रेमी को अधिक सम्मान देने की जरूरत है.
मिथुन राशि – आज पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा. मेहनती लोगों को आज बहुत लाभ प्राप्त होगा, इसलिए मेहनत करने से पीछे ना हटे, समय आपके साथ रहेगा. महत्वपूर्ण काम आज ही पूरा करेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. रचनात्मक काम करेंगे. चोट व दुर्घटना से बचें. पुराना रोग उभर सकता है. चिंता तथा तनाव रहेंगे. वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहें. अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधान रहें. अपने मन पर काबू रखकर ही अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. आज रिश्तों को लेकर बहुत ही चुनौतियां आयेंगी आपको बहुत ही सावधानी से काम करना होगा.
Mithun 26 January 2021 Love Rashifal,प्रेम के मामले में आज अच्छा दिन है जैसा आप चाहते हैं वैसे ही होने का योग बन रहा है यदि दिमाग का इस्तेमाल करेंगे तो काम बनते चले जायेंगे. गुस्से पर काबू रखना होगा तभी प्रेम की समस्या का समाधान संभव है. नहीं तो कोई कीमती चीज खोने का डर है भगवान हनुमान के दर्शनों से लाभ मिलेगा. हनुमान मंदिर जाएँ.
कर्क राशि – अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो. आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है. योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं.
Kark 26 January 2021 Love Rashifal,प्रेम और पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. मन के हालात सुधरेंगे.समय बदल रहा है समय मिले तो माता पिता के पास बैठे, उनका हाल चाल पूछें इससे शुभ गृह मजबूत होंगें. यदि धार्मिक विचारों के हैं तो आपके प्रेम की समस्याओं का हल निकलने वाला है भगवांन को धन्यवाद कहें और समय मिले तो किसी पवित्र नदी का स्नान करें.
सिंह राशि – आज आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी. आप पूरा दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे. किसी अजनबी से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी. आर्थिक लेन-देन के समय थोडी सावधानी बरतें. लवमेट के साथ शॉपिंग करने जाएंगे, फिजूलखर्ची से बचें. मन में नए-नए विचार आएंगे. बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. इस राशि के इंजीनीयर्स को विदेशी कम्पनी से इंटरव्यू के लिये कॉल आ सकता है. काम की शुरुआत से पहलें अच्छे से सोच-विचार लें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
Singh 26 January 2021 Love Rashifal,प्रेम सुख का समय है आ नंद लीजिये ,समय ठीक चल रहा है जैसा आप खुद जानते हैं, की आप आसानी से हार नहीं मानते, लेकिन, इसी आदत को बहस करना भी कहते हैं, प्रेम में , इससे नुक्सान होने वाला है. सावधान रहें. मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिवाय का जाप करें मंदिर जाएँ.
कन्या राशि – आज आप अपने स्वास्थ्य को नजरअन्दाज न करें. धन लाभ के नए मार्ग खुलेंगे, किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. आज अपना कीमती समय अपने पार्टनर को दें, आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है. कई लोग आज आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. लोग आपसे आज सहानु भूति रखेंगे. किसी खास शख्स या करीबी से धोखा मिलने के आसार हैं. पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें. बेरोजगारों के लिये आज का दिन शुभ समाचार ला सकता है. प्रेम और वैवाहिक संबंधों में बहुत हद तक सुधार होने की संभावना है. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
Kanya 26 January 2021 Love Rashifal,जल्दबाजी न करें , काम बिगड़ सकता है प्रेम सम्बन्ध खतरे में पड़ सकता है. झगड़ा , विवाद न करें . मिला जुला समय है जहाँ दुनियावी मामलों में मन ख़राब है , वहीँ प्रेम के मामलों में सुख के पल आपको आनंद देंगे. शांत रहें खुश रहें.
तुला राशि – मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा. आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है.
Tula 26 January 2021 Love Rashifal,अपने रास्ते चलें. दुनिया से विवाद न करें , कुछ तो लोग कहेंगे. ध्यान रहे कि आप जो कर रहे हैं वो गलत नहीं है तो प्रेम आपके निकट ही रहेगा. विवाद से दूर रहें, सोचें कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए, तभी प्रेम-मार्ग की मुश्किलें ख़त्म होंगी.
वृश्चिक राशि – आज का दिन बढ़िया रहेगा. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. लवमेट के साथ दिन अच्छा बीतेगा, साथ में लॉंग ड्राइव पर जा सकते हैं. इस राशि की महिलायें आज सफर के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें, वरना जल्दबाजी में कहीं गुम हो सकता है. बिजनेस में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है, इस मौके का पूरा फायदा उठाएं. आज आपके सारे अधूरे काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर रहेगा. लवमेट पार्टनर को कुछ अच्छा-सा गिफ्ट दें.
Varshik 26 January 2021 Love Rashifal,बहुत दिनों से चल रही प्रेम की उदासी ख़तम होगी मन पसंद प्रसंग सामने आएंगे. प्रेम के मार्ग प्रशस्त होंगे. मन को आराम देंगें. सब ठीक हो जाएगा धीरज से चलें.प्रेम में संयम से काम लें ,प्रेम में पवित्रता बनायें रखें.
2024. All Rights Reserved