jalandhar, January 20, 2021 6:07 pm
मेष राशि –
आज आपके परिवार का कोई सदस्य आपको कोई खुशखबरी दे सकता है. आज आपको कोई खुशखबरी मिलने के प्रबल संकेत हैं. आज आपके आस-पास का वातावरण सकारात्मक रहेगा. ये समय उन लोगों के साथ मिल कर खुशी मनाने का है जो हमेशा आपकी खुशियों में शामिल रहते हैं. अपनों पर प्यार न्योछावर करके आप उन्हें एक अनोखा एहसास दिला सकते हैं. सोच समझकर किये गये निवेश से आज बड़ा लाभ मिलने वाला है.
आज आपका मन उत्साहित रहेगा. पार्टनर से मिलने के लिए बेताब रहेंगे. अविवाहित लोग प्रेमी को समय देंगे. पति-पत्नी के बीच प्यार रहेगा.
वृषभ राशि / वृष राशि – आज आपको कोई लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है. आज आप अपने काम में पूरी तरह से खरे उतरेगे. पारिवारिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे. आस्था बढ़ेगी. आज आपको किसी से कोई गिफ्ट या फिर पैसे मिल सकते है. धन के नये स्त्रोत जुड़ सकते है. किसी पूर्व नियोजित कार्य अथवा कार्यक्रम में आपको शामिल होना बहुत जरूरी है. यदि आप सच्ची लगन से आज के दिन कोई भी काम करेंगे तो उसमें सफलता निश्चित रूप से आपको मिल जाएगी. आज आपको धन लाभ होने के पुरे पुरे योग बनते नजर आ रहे है. आज आप जो भी कार्य करे अपने दिमाग से सोच समझ कर करे दिल की कम सुने तो अच्छा रहेगा.
प्रेमी के साथ मन मुटाव हो सकता है. अपनी भावनाएं किसी पर ना थोपें. प्रेमी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. मन में प्रसन्नता रहेगी. आपसे ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति आपकी ओर अट्रैक्ट हो सकता है.
मिथुन राशि – आज आपको अपने विचारों को स्पष्टता से अभिव्यक्त करने की कोशिश करनी चाहिए. आप बेमिसाल विचारों से भरे हैं लेकिन ये विचार अपना महत्व खो देंगे अगर आप उन्हें सही तरह से व्यक्त ना कर पाएं. जो बोलें धीरे और स्पष्टता से बोलें साथ ही इस बात का ध्यान दें कि सुनने वाला व्यक्ति आपको अच्छी तरह से समझ पा रहा है या नहीं. पूरा प्रयास करें कि दूसरा व्यक्ति वही समझे जो आप कहना चाह रहे हैं. इससे आप अंत में बहुत सी परेशानियों से बच सकेंगे. लवमेट आज साथ में टाइम स्पेंड़ करेंगे. इससे रिश्तें के बीच गंभीरता बढ़ेगी. सूर्यदेव को जल अर्पित करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
आज पार्टनर से बहस करने से बचें. इमोशनल होने से कई छोटे मुद्दे तूल पकड़ सकते हैं. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. नई रिलेशनशिप शुरू करने के लिए समय अनुकूल है.
कर्क राशि – बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद कानूनी लड़ाई का फैसला आपके हक में रहेगा. अब आप चैन की सांस ले सकते हैं. आपके वकील की सलाह अब काम आएगी. परिस्थिति को ध्यान से समझें और जरूरी कदम उठाएं. इस कानूनी मुद्दे को अब पूरी तरह से खत्म कर दें.आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी समझ का प्रयोग करेंगे. अगर आप कोई ग्राफिक डिजाइनर या कलाकार हैं तो आपकी रचनात्मकता इस समय पहले से भी अधिक है. जो लोग किराये के घर में रह रहे हैं उनके अपने घर का सपना साकार होने जा रहा है. कर्ज के आवेदन के लिए यह सही समय है. जो लोग व्यापारिक संपत्ति खरीदने या इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं उनकी राह में कुछ अड़चनें आ सकती है, इसलिए अच्छा होगा कि आप इस योजना को थोड़े दिन के लिए टाल दें.
आज का दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि कल तक जिस रिलेशनशिप की आप कसमें खाते नहीं थकते थे आज उसी को कोसते नजर आ सकते हैं. आपको एक बात समझनी चाहिए कि ताली एक हाथ से नहीं बजती है.
सिंह राशि – आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आपकी आज कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी. आज किया गया धन निवेश आपके लिए अति शुभ है. प्रत्येक विषय में आज सावधानीपूर्वक व्यवहार करना पडे़गा. पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करिएगा. वाणी पर तथा क्रोध पर संयम रखने से अनिष्ट दूर कर सकेंगे. अधिक खर्च होने की संभावना है. आज आपको अधिक कार्य प्राप्त होंगे. सच के साथ बने रहें झूठ से बचें. माँ के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती हैं. आज आपके परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. आपके अंदर नई उर्जा का संचार होगा. आज आप अपनी बुद्धि से बड़ी समस्या का भी हल निकाल लेंगे.
प्रेम संबंधों को बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा ही प्रयास करने पड़ेंगे. जो संबंध चले आ रहे हैं उन्हें आप आगे बढ़ाने के बारे में विचार कर सकते हैं कि बढ़ाया जाए या नहीं. दोनों इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और बिना लांछन लगाए बात करें.
कन्या राशि – आज आपका दिन रचनात्मक कार्यों में रहेगा. हो सकता हैं आज आप किसी नए रचना की शुरुआत कर सकते हैं. संभव हो तो कार्य शाम होने से पहले ही संपन्न कर लें. इस राशि के जो लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, आज उन्हें किसी शो में एक्टिंग करने का ऑफर आ सकता हैं. साथ ही पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा. लेकिन मनोरंजन पर पैसे खर्च हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति से आज का दिन लाभदायी रहेगा. लवमेट के साथ कहीं बाहर हील स्टेशन पर घूमने का प्लान बनेगा. घर में पौधा लगाने से मन को शांति मिलेगी.
आज तबीयत कुछ ठीक नहीं रह सकती अथवा आप थोड़ा सुस्ती महसूस कर सकते हैं. इसी वजह से आपका प्रेमी से बातचीत का मन नहीं होगा. आप केवल आराम करना चाहेंगे. यही आपके लिए उत्तम भी है. आज प्यार-यार के चक्कर को छोड़ केवल आराम करें.
तुला राशि – आपके व्यवसाय में वृद्धि हुई है लकिन आप उसके अनुरूप अधिक तेज कार्य नहीं कर पा रहे हैं लेकिन आपके द्वारा हाल ही में उठाये गये ठोस कदम के लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं. इन दिनों आप दर्द एवं शरीर में जलन अनुभव कर सकते हैं. यह आय के दृष्टिकोण से आपके लिए समुचित समय है अत: अपने कार्य की गति तीव्र करें. आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी, कि आपका बैंक खाता नकद रूपयों से भरा है. आज आपको बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. आज कोई दुर्घटना हो सकती है जिसकी वजह से चोट लगने के संकेत हैं. लेकिन घबराइये मत आप हर बड़ी मुश्किल से बच सकते हैं.
आज का दिन पति-पत्नी के लिए अच्छा रहेगा. अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है.
वृश्चिक राशि – आज आपके भावनाओं में बहने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है. बातचीत में सावधानी रखें. लापरवाही से नुकसान होगा. विरोधी खुलकर विरोध करेंगे. कार्यक्षेत्र में व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ेंगे. योजना अनुसार कार्य करेंगे. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. मानसिक रूप से आनंदित रहेंगे. कार्य की शुरुआत में परेशानी आ सकती है. किसी छोटी सी बात पर भी आप उदास हो जायेंगे या पुराने बेहतर समय को याद करने लगेंगे. किसी पुराने दोस्त से संपर्क साधने की कोशिश कर सकते हैं. व्यापारिक लाभ संभव है. आज आपको आर्थिक लाभ होगा लेकिन शारीरिक कठिनाइयां देखने को मिल सकती है.
आज आप किसी दोस्त को प्रेमी के नजरिए से देख सकते हैं. आज से शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. अपनी भावनाएं पार्टनर पर ना थोपें.
धनु राशि – आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आज आप आर्थिक स्थिति को देखते हुए भविष्य की प्लानिंग की योजना भी बना सकते है. हो सकता हैं आपकी मेहनत रंग लाएं . इस राशि के स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर परेशान होंगे. बेहतर हैं अपने गुरु से परामर्श लें. अगर आप अपने व्यापार को किसी दूसरे राज्य में फैलाना चाहते हैं तो आज इस कार्य की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा हैं. आज अचानक से आपके परिवार में किसी की तबीयत बिगड़ सकती हैं. पक्षियों को दाना डालने से आपका स् वास्थ्य ठीक रहेगा.
आज के दिन आप खुश रहेंगे. पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. प्रेमी से अपने संबंधों को लेकर गंभीर बात कर सकते हैं.
मकर राशि – कोशिश करें कि आज आप अपने उच्चाधिकारियों व सहकर्मियों से किसी बहस में ना पड़ें. कई बार शांत रहने में ही इंसान की भलाई होती है इसलिए आज आप जो भी करें सोच समझ कर ही करें. आपको खुशी होगी जब आप देखेंगे कि आपके शांत रहने से किस तरह बातें सुलझ जाएंगी. आर्थिक लेन देन करने के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है. लेकिन लेन देन में कोई बड़ा जोखिम उठाने के लिए आज का दिन ठीक नहीं है. आज झटपट लाभ उठाने की बजाय धीरे धीरे लेकिन निश्चित होने वाले लाभ का विकल्प चुनिए. और, इसी आधार पर कोई बढ़िया निवेश चुनिए.
आज लव रिलेशनशिप के मामले में दिन लड़ाई-झगड़े वाला हो सकता है और दिन भी ऐसा कि आप दोनों सार्वजनिक स्थल पर ही बहस में पड़ सकते हैं. इस बात का ख्याल रखें कि रिश्ते में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है पर आप दोनों को अपने मतभेदों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. एक-दूसरे पर पब्लिक में चिल्लाने से बेहतर है आप वहां से चले जाएं.
कुंभ राशि –आज क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी. परिवार का सहयोग मिलेेगा. परिश्रम की अधिकता रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आज आप इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में किसी की आलोचना न करें. चाहे आपकी बात कितनी भी सही क्यों न हो. जो भी समस्या हैं, उससे निपटने का रास्ता आज आपको मिलेगा. आज आप गुस्से के शिकार हो सकते हैं, अपने गुस्से को पूरी तरह से काबू में रखने की कोशिश करें. कुछ भी हो अपने कार्यालय व सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने से बचें. अपने मनमौजी बर्ताव पर काबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है.
कोई तीसरा जो आप दोनों को एक साथ देखकर खुश नहीं है, आप दोनों के मध्य फूट डलवाने की कोशिश कर सकता है. अगर आपके प्यार का बंधन बहुत मजबूत है तब भूल जाएं कि कोई इसे तोड़ने में कामयाब हो सकता है.
मीन राशि – आज आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो. इससे आप अपनी सही पहचान भी कर पाएंगे. अब आपको घर की चार दीवारी से बाहर निकलना ही होगा क्यों ना आप कहीं बाहर छुट्टियां बिताने चले जाएं. साथ ही आज आपकी मनोकामना पूर्ण होंगी. इस राशि के बच्चें अगर ज्यादा मेहनत करेंगे तो भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी. साथ ही आज बच्चें अपने पिता से परामर्श लेंगे. तो उनका आत्मविश्वास बढेंगा. लवमेट को आज रिंग गिफ्ट करेंगे . लक्ष्मी जी के आगे घी का दीपक जलाने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
प्रेमी जीवन के लिहाज से दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आप दोनों के मध्य यदि कुछ मतभेद चले आ रहे हैं तब आज उनके और बढ़ने की आशंका है. हो सकात है कि आपका मन किसी तरह की सफाई देने में भी रुचि ना ले क्योंकि रोज-रोज की बहस से आप रिश्ता खतम करने की सोच सकते हैं.
2024. All Rights Reserved