Jalandhar, April 17, 2023
पंजाब के लुधियाना जिले से आए दिन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। लेकिन दवाओं की सप्लाई चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें स्थानीय पुलिस व एसटीएफ तस्करों से जमकर वसूली कर रही है। पिछले पांच महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिकॉर्ड तोड़ वसूली हुई है और तस्कर पकड़े गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 12 किलो हेरोइन, 28 किलो अफीम, 403 किलो चरस समेत कई अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है.जानकारी के अनुसार पुलिस ने 294 कागजात दर्ज कर 387 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. इन पांच महीनों में मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में करीब 13 महिला तस्करों और करीब 5 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. एंटी नारकोटिक्स स्टाफ 1 की टीम ने हरप्रीत सिंह उर्फ हर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 125 ग्राम हेरोइन, 2 हजार ड्रग मनी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक उन्होंने गांव नट्टा के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस बीच आरोपी को रोककर तलाशी ली गई तो हेरोइन बरामद हुई।
2024. All Rights Reserved