jalandhar, February 21, 2021 10:14 pm
जब मैंने तुमको पहली बार देखा था,
न जाने क्यों तुम मुझे अपने से लगे थे,
हम अनजान थे दोनों न जाने फिर भी क्यों हमारे दिल मिलने लगे थे..........
हमारी वो पहली मुलाकात जब हम अनजान बन कर आ मिले थे,
आँखों में एक दूसरे की देख कर नजरे छिपाने लगे थे,
धीरे - धीरे एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ने लगी,
उसकी और मेरी नजरे अब एक दूसरे को ढूंडने लगी...........
लड़ना झगड़ना हमारा रोज़ का ही काम था,
एक दूसरे से मिलने के बहाने बनाना हमें अच्छा लगने लगा था,
लफ्ज़ बातें नहीं कर पाते थे,
जो वो नजरें बातें करती थी,
तेरी मेरी मुहब्बत दुनिया को कहाँ रास आती थी...............
हौले हौले से दोनों ने जब हाथ एक दोसरे का पकड़ा था,
दुनिया भर का सुकून आ सीने में थमने लगा था ,
दिन भर बातें जो हम करते उन्ही बातों को याद कर के रातें बीत जाती थी,
तेरी मेरी मुहब्बत दुनिया को कहाँ रास आती थी.............
चुपके से जब हम कभी मिला करते थे,
कभी मेरे दोस्त और कभी तेरी सहेली न जाने कैसे आ जाया करते थे,
हर रोज़ जब कभी मैं मिलने को न आ पाऊँ तो तुम रूठ जाया करते थी,
तेरी मेरी मुहब्बत दुनिया को कहाँ रास आती थी........
जब हमारी मुहब्बत के चर्चे दुनिया भर में हो गए,
हमारे दिल एक दूसरे न जाने कब दूर हो गए,
अब तो सिर्फ अधूरी बातें ही हुआ करती थी,
तेरी मेरी मुहब्बत दुनिया को कहाँ रास आती थी...........
धीरे धीरे जब दूरियां बढ़ने लगी,
तब मैंने सोचा प्यार में एक मौका और सही,
फिर मुहब्बत हमारी पक्की हो गयी,
तेरे दिल में मेरे लिए जगह सी बन गयी,
अब तू सिर्फ अधूरी बातें पूरी करनी बाकी थी,
तेरी मेरी मुहब्बत दुनिया को कहाँ रास आती थी...........
तुम इतनी मुहब्बत मुझसे करती थी,
चुप अगर में हो जाऊँ तो मेरी ख़ामोशी तुझे तंग करती थी,
क्या कोई इतनी मुहब्बत के बाद भी बिछड़ सकता है यह कहाँ
मैंने कभी सोचा था,
जो तूने मुझे प्यार किया वो कहाँ कोई और कर सकता था,
फिर एक दिन जब वो मुझे अकेले छोड़ गए,
न जाने क्यों तन्हा मुझे कर गए,
मैं सच कहता हूँ मेरी जान मैं तब से अब तक तुझे भुलाने की कोशिश करता हूँ,
न जाने क्यों मैं जितना दूर तुझसे होना चाहूँ उतना करीब आ जाता हूँ,
मैं क्यों तुझसे इतनी मुहबत करता हूँ.....................
STORY from :- Manni Nischal
किसी भी प्रकार की खबर लगवाने के लिए संपर्क करे।
#prativachannews #news #jalandhar #dainikujala #rjmanni #manninischal #status #shayri #writer #REALLOVESTORY #story #ankahibaatien
2024. All Rights Reserved