jalandhar, February 11, 2021 6:50 pm
वीडियो गेम बनाने वाली अमेरिकी कंपनी रॉयट गेम्स (Riot Games) के सीईओ निकोलो लॉरेंट (Nicolas Laurent) की पूर्व कार्यकारी सहायक ने कंपनी पर मुकदमा दायर कराई है. पूर्व महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि उसे कंपनी से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि सीईओ निकोलो लॉरेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था.
निकोलो लॉरेंट (Nicolas Laurent) की पूर्व कार्यकारी सहायक शैरोन ओ'डॉनेल (Sharon O’Donnell) ने पिछले महीने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में शैरोन ने कहा, 'निकोलो लॉरेंट ने मेरे सामने शर्त रखी थी और कहा था कि मुझे नौकरी के फायदे तभी मिलेंगे, जब मैं उनके साथ शारीरिक संबंध बनाऊंगी.
आरोपों के बाद रॉयट गेम्स (Riot Games) ने बयान जारी किया है और कहा है कि एक बाहरी फर्म शैरोन ओ'डॉनेल (Sharon O’Donnell) के शिकायतों की जांच कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने बयान में बताया कि सीईओ निकोलो लॉरेंट (Nicolas Laurent) ने भी जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है.
2025. All Rights Reserved