jalandhar, February 19, 2021 7:11 pm
इथियोपिया की इस छात्रा की कहानी आपको दर्द से भर सकती है.
किसी खास जानकर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो सैनिक उनके साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था और कैसे ख़ुद का बचाव करते हुए उन्होंने अपना हाथ खो दिया. कैसे उनके दादा को मजबूर करने की कोशिश की गई कि वो अपनी पोती के साथ यौन संबंध बनाएँ.
इस छात्रा की उम्र क़रीब 18 साल है. हम उनका नाम यहाँ नहीं लिख रहे हैं. बीते दो महीने से वो इथियोपिया के उत्तरी प्रांत टिग्रे के एक अस्पताल में भर्ती हैं और धीरे-धीरे उनकी स्थिति सुधर रही है.
2024. All Rights Reserved