jalandhar, January 07, 2023
दुनिया में हर तरह के लोग हैं और उनके लिए अलग अलग चीजे और मेले होते रहते है । अपने हमेशा चुस्त फुर्त और बॉडी बिल्डिंग वाले मेलों के बारे में सुना होगा , पर क्या कभी सुस्त लोगो के मेले के बारे में सुना है । जी हां ये सच है और आज हम आपको इस मेले के बारे में बता रहे है । मेले के नाम से ही इसकी खासियत का पता लग जाता है । इस में ऐसे लोग शामिल होते है , जिसमे बारिश आए , चाहे आंधी पीछे नहीं हटते। ये अनोखा नजारा कोलंबिया में देखने में देखने को मिलता है , जहा आपको अनेकों सुस्त लोग अपने हुनर का प्रदर्शन करते दिखाई देंगे ।ये मेला वर्ल्ड लेजिनेस डे तहत मनाया जाता है । इस मेले में दुनिया भर के लोग भाग लेने के लिए इक्ट्ठे होते हैं। आपको यहां सड़कों, पेड़ों के नीचे बिस्तरों पर पड़े सुस्त लोग ऐसे ही पड़े दिख जाएंगे। लोग इस मेले का आनंद लेने के लिए 9 अगस्त को कोलंबिया के इतागुशी शहर में इक्ट्ठे होते है । लोग अपने साथ गद्दे और बिस्तर ले के आते है और रंग बिरंगी लड़ी भी चार चांद लगा रही होती है । इस दिन कोलंबिया का ये इतागुषी शहर पूरी तरह सुस्ती और सुस्त लोगो से भर जाता है । मेले में असली वजह तनाव को दूर करना बताया जा रहा है। कहा जाता है की लोग सारा साल अपनी तनाव भरी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए इस एक दिन को पूरी तरह जीते है । सुस्ती में डूबे रहने का ये दिन 1985 से हर साल मनाया जा रहा है ।बता दें की कोलंबिया के उत्तर पश्चिम में स्थित ये इतागुषी शहर है , जिस की आबादी 2 लाख के पास है । ये भी कहा जाता है की इस शहर के एक मारियो मोटियो नाम के व्यक्ति को ये सुस्त मेले का विचार आया था , जिस के बाद ये हर साल मनाया जाने लगा ।
2024. All Rights Reserved