Jalandhar, February 13, 2023
अमेरिका के आसमान में उड़ने वाली वस्तुओं (Flying Object UFO) के देखे जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अमेरिका-कनाडा सीमा के पास एक यूएफओ देखा गया, जिसे अमेरिकी सेना के एक लड़ाकू विमान ने मार गिराया। पिछले एक हफ्ते के अंदर अमेरिका और कनाडा के आसमान में UFO देखे जाने की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। इन चार यूएफओ में से तीन को अमेरिका के आसमान में देखा गया था, जबकि एक यूएफओ को कनाडा के हवाई क्षेत्र में देखा गया था। इन चारों को अब तक फाइटर जेट्स की मदद से मार गिराया गया है।
2024. All Rights Reserved