Jalandhar, January 02, 2023
मैक्सिको के सिउदाद जुआरेज की जेल में कुछ बंदूकधारियों ने जेल में घुसकर फायरिंग की और उस फायरिंग में 14 लोगो की मौत हो गई । बंदूकधारियों ने 24 कैदियों को जेल से भगा दिया। मरनेवालो की संख्या में मरनेवालों में 10 जेल के कर्मचारी हैं और 4 कैदी हैं। इस जेल को मैक्सिको का सबसे खतरनाक जेल माना जाता है क्योंकि इस जेल में खूंखार अपराधी कैद है। जो कैदी फरार हो गए हैं, अब तक उनकी भी पहचान नहीं हो पाई है।
2025. All Rights Reserved