Jalandhar, April 19, 2023
पंजाब के जालंधर के एक युवक ने कनाडा में पंजाब का नाम रौशन किया है। राष्ट्रीय तैराक सुमित शर्मा का कनाडा पुलिस में चयन हुआ है। सुमित शर्मा 5 साल पहले कनाडा गए थे। जालंधर कनाडियन पुलिस सरे निवासी सीआईडी इंस्पेक्टर इंद्रजीत शर्मा के पुत्र कमल विहार बी.सी. उन्होंने सुधार अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहइंद्रजीत शर्मा ने बताया कि सुमित 2018 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और वहीं शादी कर ली। सुमित की पत्नी भी कनाडा में कार्यरत है। हाल ही में सरे में पुलिस भर्ती हुई थी और सुमित ने सभी योग्यताएं पूरी कर शहर का नाम रोशन किया है। सुमित ने लायलपुर खालसा कॉलेज से पीजीडीसीए की पढ़ाई की है।
2025. All Rights Reserved