Jalandhar, March 04, 2023
सूत्रों से पता चला है कि मनकीरत औलख शुक्रवार को अपने दो साथियों के साथ दुबई शो करने जा रहे थे। एनआईए की टीम को इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। शाम साढ़े पांच बजे के करीब उनकी दुबई के लिए फ्लाइट थी। ऐसे में एनआईए की टीम एयरपोर्ट पहुंची। जैसे ही औलख वहां पहुंचे, एनआईए की टीम ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद वहां कुछ पूछताछ की गई। साथ ही उसे कहा गया कि वह इस तरह विदेश नहीं जा सकता।
सूत्रों का कहना है कि एनआईए की टीम ने उसके पासपोर्ट समेत कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। इससे पहले भी एनआईए की टीम ने उसे दिल्ली बुलाकर पूछताछ की थी। हालांकि मनकीरत औलख शुरू से ही साफ कर चुके हैं कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
इससे पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गठित एसआईटी मनकीरत औलख से भी पूछताछ कर चुकी है। कई और मशहूर सिंगर्स से भी मनसा पुलिस ने पूछताछ की थी।उस वक्त मनकीरत औलख ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उसकी विदेशी पत्नी गर्भवती थी। ऐसे वक्त में उनका अपनी पत्नी के साथ होना जरूरी था। इसीलिए वह विदेश चला गया। इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर लौट आया।
मनकीरत औलख पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।करीब आठ महीने पहले औलख ने खुद एक फेसबुक पोस्ट पर इस मामले में सफाई दी थी। उन्होंने लिखा कि भगवान जाने मैं एक मां के बेटे को लेने के बारे में सोच भी नहीं सकता। एक साल से मुझे लगातार धमकियां भी मिल रही हैं। इसके बाद मनकीरत औलख का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लॉरेंस को अपना भाई और दोस्त बताया था।
2025. All Rights Reserved