25 साल की जसलीन सैनी ने 66 किलो भार में कोरिया के पार्क छनवीऊ को हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। और भारत का तिरंगा लहराया बता दें कि जसलीन सैनी को यह मैच खेलने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए अपने सज्जन मित्रों के आगे हाथ फैलाने पड़े। अमेरिका की यूनिवर्सिटी नॉर्थ एल्बामा के भारतीय प्रतिनिधि मिस्टर राजन ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एक लाख की राशि दी।