Jalandhar, February 28, 2023
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के दो जवान घायल हो गए। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी' के आधार पर आतंकियों के ठिकाने का पता चला।
कश्मीर जोन पुलिस ने सोमवार से मंगलवार रात के बीच मुठभेड़ की जानकारी ट्वीट कर दी। आशंका जताई जा रही है कि मारा गया आतंकी पुलवामा में टारगेट किलिंग में शामिल हो सकता है। प्रतियोगिता सोमवार देर रात हुई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को घेर लिया।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों से संपर्क किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। हालांकि अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है।
बता दें कि 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस टारगेट किलिंग का मामला सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।
2024. All Rights Reserved