Jalandhar, January 09, 2023
अमेरिका में भारतीय महिला ने अमेरिका में इतिहास रचा है । भारत के लिए बहुत गर्व की बात है । मनप्रीत मोनिका सिंह ने अमेरिका में पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है । भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी जज के रूप में शपथ ली है । इसके साथ ही वह अमेरिका में पहली सिख महिला न्यायाधीश बन गई हैं । मोनिका का जन्म , पालन पोषण अमेरिका में ही हुआ है ।
2024. All Rights Reserved