jalandhar, January 04, 2023
ईरान की शतरंज खिलाड़ी सारा खदेम को कजाकिस्तान में पिछले हफ्ते FIDE विश्वकप रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में हिजाब के बिना मुकाबला करने के बाद ईरान वापिस न आने की चेतावनी दी गई है । ईरान लड़कियों के ड्रेस कोड को ले के बहुत स्ट्रिक्ट है इस ड्रेस कोड में हिजाब कंपलसरी है कोई भी औरत या लड़की ईरान में बिना हिजाब के नही घूम सकती इसी चलते खिलाड़ी के साथ साथ उसके परिवार और रिश्तेदार जो की ईरान में है उनकी भी धमकियां मिली है ।
2025. All Rights Reserved