jalandhar, January 16, 2023
हाल ही में रविवार को नेपाल के पोखरा में एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस हादसे में अब तक बड़ी संख्या में शव बरामद किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल विमान हादसे में मशहूर लोकगायिका नीरा छांट्यालवी मौजूद थीं, उनकी मौत की खबर सामने आ रही है. खबरों की माने तो नीरा भी काठमांडू से पोखरा जाने वाली फ्लाइट में सवार थी।
बता दें कि घटना स्थल से अब तक 69 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. नीरा छांट्याल की बात करें तो वह पोखरा में एक कॉन्सर्ट में शिरकत करने जा रही थीं । नीरा छांत्याल ने अपना आखिरी वीडियो एक महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया था। वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं लेकिन जब भी वह कहीं परफॉर्म करतीं तो हमेशा अपने गानों के वीडियो शेयर करतीं। नीरा ने पर्टिको के साथ कई सुपरहिट नेपाली गाने गाए हैं। स्थानीय लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे।
इस भयानक हादसे के बारे में बात करते हुए नेपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि ये हादसा खराब मौसम की वजह से नहीं बल्कि विमान में आई किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि विमान के उतरने से ठीक पहले आग की लपटें देखी गईं। वायरल वीडियो में विमान को एक तरफ झुका हुआ भी देखा जा सकता है। इस विमान में 5 भारतीय भी सफर कर रहे थे।
2025. All Rights Reserved