September 06, 2021 12:43 pm
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी का अगला नॉवेल लिखने के लिए भारत वापिस लौट सकते है | उनका यह नावेल भारत पर आधारित हो सकता है | न्यूयॉर्क में रह रहे रुश्दी ने रविवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में खुद इस बात को लेकर जानकारी दी है | बता दें कि रुश्दी का जन्म भारत में ही हुआ था | साल 2012 के बाद रुश्दी ने पहली बार भारत के किसी लिटरेरी फेस्ट में हिस्सा लिया | 2012 के जयपुर लिटरेरी फेस्ट में एक विवाद के चलते वो उस से हट गए थे |
रविवार को टाइम्स लिटरेरी फेस्ट में सलमान रुश्दी ने वर्चुअल तौर पर हिस्सा लिया था | रुश्दी ने कहा, "पिछले दस सालों से में पश्चिमी देशों पर आधारित नॉवेल लिख रहा हूँ | अब मैं एक ऐसी किताब लिखने जा रहा हूं जो पूरी तरह से भारतीय परिवेश पर बेस्ड होगी | जिसका मतलब है कि मुझे वहां आना पड़ेगा." बता दें कि रुश्दी की 1988 में लिखी गई विवादास्पद नॉवेल 'The Satanic Verses' पर भारत में बैन लगा हुआ है |
फिक्शन के प्रति लेखक की ईमानदारी को लेकर रुश्दी ने कहा, "आप इस माहौल में खुद से बातें बना ही क्यों रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया झूठ से भारी हुई है? मेरा मानना है कि कई मायनों में फिक्शन झूठ से बिल्कुल अलग होता है | लिट्रेचर का उद्देश्य, हम कौन हैं और क्यों हैं ये बताते हुए इंसानी सच्चाई की ओर जाना है | जबकि झूठ का एक ही उद्देश्य होता है और वो है सच को छिपाना | यहीं वजह है कि सत्ताधारी लोग हमेशा से ही लेखकों पर हमलावर रहे हैं | "
2024. All Rights Reserved