Jalandhar, May 21, 2020
नई दिल्ली। प्रतिवचन ब्यूरो
एक दिन में काेरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 5611 नये मामलों के साथ देश में इस महामारी की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बुधवार सुबह 1,06,750 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 3124 लोग स्वस्थ हुए। मंत्रालय के अनुसार देशभर में 61,149 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या 3303 तक पहुंच गयी। बुधवार सुबह जारी 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 76 मौतें महाराष्ट्र में हुईं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि मंत्रालय जिस भवन में है, उसकी तीसरी मंजिल को पूरी तरह संक्रमणमुक्त किया जाएगा। इसी मंजिल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दफ्तर है।
6.39 % को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना के वर्तमान में जितने मामले हैं उनमें 6.39 प्रतिशत मरीज को अस्पताल में उपचार कराने की जरूरत है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि करीब 2.94 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन सहायता देने की जरूरत है, 3 प्रतिशत को आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) की और 0.45 प्रतिशत मामलों में जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर सपोर्ट) की जरूरत है । फिलहाल ठीक होने की दर 39.62 प्रतिशत है जबकि लॉकडाउन के आरंभ में यह दर 7.1 प्रतिशत थी।’
2024. All Rights Reserved