Jalandhar, March 27, 2023
एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमानों के बीच टक्कर होते-होते टल गई। यह घटना शुक्रवार को नेपाल की बताई जा रही है, जब चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क किया और उनकी तत्काल कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के अनुसार CAAN ने लापरवाही के आरोप में एयर कंट्रोलर विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुआलालंपुर, मलेशिया से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे एयर इंडिया के विमान में टक्कर होने वाली थी
प्रवक्ता ने कहा है कि जब रडार से पता चला कि दो विमान पास में हैं तो नेपाल एयरलाइंस का विमान सात हजार फुट नीचे उतर गया।
2025. All Rights Reserved