Jalandhar, March 06, 2023
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी दफ्तरों में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगाने पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही विधायक ने पत्र में यह भी अपील की है कि सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए कि वे अपने घरों में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे न लगाएं।अरुणाचल प्रदेश की पासीघाट पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने पत्र में इंडिया टुडे की रिपोर्ट 'द चाइना स्नूपिंग मेनेस' का हवाला देते हुए भारत में चीनी सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर चिंता जताई है।
2025. All Rights Reserved