Jalandhar, December 30, 2022
2022 में बढ़ी महंगाई के कारण इक्विटी मार्केट पर पड़े असर के कारण दुनिया भर के बड़े खरबपतियों को भी भारी नुकसान हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 5 सब से अमीर व्यक्तियों को 2022 में 262 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। यह नुकसान इनकी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के कारण हुई है।
जैफ बेजोस : टोटल नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर थी । नेटवर्थ में गिरावट 90 बिलियन डॉलर ।
बिल गेट्स : टोटल नेटवर्थ 109 बिलियन डॉलर थी । नेटवर्थ में गिरावट 28 बिलियन डॉलर ।
एलन मस्क : टोटल नेटवर्थ 140 बिलियन डॉलर थी । नेटवर्थ में गिरावट 134 बिलियन डॉलर ।
बर्नार्ड एर्नाल्ट : टोटल नेटवर्थ 161 बिलियन डॉलर थी । नेटवर्थ में गिरावट 10 बिलियन डॉलर ।
2025. All Rights Reserved