Jalandhar, April 21, 2023
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत दौरे से पहले बड़ी बात कही है। बिलावल ने कहा है कि वह एससीओ की बैठक के लिए ही भारत आ रहे हैं और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर कोई बातचीत नहीं होगी।उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद की एससीओ के प्रति प्रतिबद्धता है, जिसके चलते वे गोवा में होने वाली इस बैठक में आ रहे हैं. बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तानी अखबार में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री चार से पांच मई तक होने वाली एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने गोवा आ रहे हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
2025. All Rights Reserved