jalandhar, February 17, 2021 1:28 pm
मुगला (तुर्की). एक पति ने गर्भवती पत्नी के साथ जो किया उसे जान आप हैरान रह जाएंगे. खूबसूरत बटरफ्लाई वैली (Butterfly Valley) में उसने पत्नी के साथ घंटों बिताए, बेहतरीन सेल्फी लीं और इसके बाद 1,000 फीट की ऊंचाई से धक्का दे दिया. सात महीने की गर्भवती, पति के इस 'पागलपन' के कारण अजन्मे के साथ यह दुनिया छोड़ गई.
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक मामला जून 2018 का है. दक्षिण-पूर्वी तुर्की के शहर मुगला का रहने वाला 40 वर्षीय हाकान आयसाल पत्नी सेमरा आयसाल के साथ बटरफ्लाई वैली में छुट्टियां मनाने पहुंचा था. इसी दौरान दंपति चट्टान पर तस्वीरें ले रहा था. आरोप है कि सेल्फी लेने के बाद हाकान ने पत्नी सेमरा को 1000 फीट ऊंची चोटी से धक्का दे दिया. सेमरा की दर्दनाक मौत हो गई. हाकान को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पति की इस सनक के पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आ रही है.
दरअसल हाकान ने कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी का एक बीमा कराया था. बीमा में हाकान ही एक मात्र नॉमिनी है. बीमा की शर्तों के मुताबिक यदि सेमरा की किसी दुर्घटना के दौरान आकस्मिक मौत होती है तो नॉमिनी को 40000 लीरा (तुर्की की करेंसी) का क्लेम मिलेगा. मामला अब कोर्ट में है. वकीलों का दावा है कि हाकान तीन घंटे चट्टान पर इसीलिए रहा ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि कोई आसपास तो नहीं है. जैसे ही मौका मिला उसने सेमरा को 1000 फीट ऊंची चट्टान से नीचे धकेल दिया. इसके बाद शातिर पति ने 40000 लीरा यानी करीब 42 लाख रुपये के बीमा भुगतान के लिए क्लेम किया, लेकिन ये जांच के दौरान खारिज कर दिया गया.
2025. All Rights Reserved