Jalandhar, January 02, 2023
टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा जायदाद वाले पहले व्यक्ति बन गए है । ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार , मस्क की कुल जायदाद में पिछले 13 महिनों में 208 अरब डॉलर की गिरावट आई है ।अरबपति ने साथ ही में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है । एलोन मस्क इस समय बर्नार्ड एर्नोल्ट के बाद दुनिया के दूसरे सब से अमीर व्यक्ति है।
2025. All Rights Reserved