Jalandhar, April 19, 2023
तुर्की और सीरिया के बाद फिजी की धरती पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, फिजी में मंगलवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग सहम गए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि फिजी में सुबह करीब 10 बजे भूकंप आया। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 569 किलोमीटर की गहराई में था. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें, फिजी साउथ पैसिफिक का एक देश है। यह 300 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा भूकंप है।
2025. All Rights Reserved